Tuesday, September 6, 2011

दलितों की एक बड़ी भूल थी , अन्ना हजारे जी के आन्दोलन शामिल न होना


नमस्कार  दोस्तों
                  दलितों की एक बड़ी भूल थी , अन्ना हजारे जी के आन्दोलन शामिल न होना |   जिसे देखो दलित दलित चिल्ला रहा है , क्या दलित अन्ना हजारे जी के साथ नहीं होंगे तो उनका आन्दोलन निरर्थक हो जाता है  , अन्ना किसी दलित आन्दोलन के अगुआ नहीं हैं , उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाया हैं , चालाक राजनीतिज्ञ या उनके पिठू आन्दोलन को राह से भटकाने के लिए ऐसी बातें लगातार कर रहे हैं , दलित क्यों नहीं आगे आये क्या वो भ्रष्टाचार से पीड़ित नहीं हैं , क्या जाती देख कर रिश्वत ली जाती है , क्या अन्ना ने दलितों को नहीं बुलाया इस लिए वे नहीं आये , और ऊँची जाती वालों को निमंत्रण भेजा था क्या , दलित भी शामिल हो सकते थे , होना चाहिए था | नहीं हुए ये उनकी गलती है जिसके लिए देश का इतिहास उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा , ये दलितों की एक बड़ी भूल थी , अब खियियाने से कुछ नहीं होता तस्सली रखें , दुबारा आन्दोलन होने पर अपनी भूल सुधारने का मोंका होगा नहीं तो  बेकार की अनर्गल बातें न करें
                                                                         धन्यवाद  

Monday, September 5, 2011

बाबा रामदेव ने सफाई दी


बाबा रामदेव ने सफाई दी है कि उन्‍होंने या उनके ट्रस्‍ट ने कोई गलत काम नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अभी तक प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कोई नोटिस भी नहीं मिला है। योग गुरू ने कहा कि वह झांसी से दूसरे चरण की भारत स्‍वाभिमान यात्रा शुरू करने जा रहे हैं।
सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि बाबा रामदेव के खिलाफ फेमा के तहत केस दर्ज किया जा रहा है और उनके ट्रस्‍ट से जुड़ी कंपनियों को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भी भेजा है। पर बाबा ने इन खबरों को गलत बताया।
बाबा ने कहा कि दिव्य फार्मेसी ने जो भी सामान या औषधियां विदेशों में भेजी हैं उसमें किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्‍होंने यह भी साफ किया कि उनका या उनके किसी भी ट्रस्ट का किसी भी कंपनी के साथ कोई सीधा संबंध नहीं है। उन्‍होंने मीडिया में ‘बाबा रामदेव की कंपनिय�। जन्म से लेकर आज तक मैंने न तो एक रुपये की भी चोरी या हेराफेरी नहीं की ह4� चाहता हूं कि पतंजलि ट्रस्ट कोई कंपनी नहीं है।
बाबा ने कहा कि पिछले बीस वर्षों से हमने पूरी प्रमाणिकता के साथ जनसेवा की है। जन्म से लेकर आज तक मैंने न तो एक रुपये की भी चोरी या हेराफेरी नहीं की है। न ही मेरे नाम से एक भी रुपया जमा है और नही एक भी इंच जमीन मेरे नाम है। उन्‍होंने कहा कि ये सब जो चल रहा है इसके पीछे सरकार की ommentsMode=ON

स्टार न्यूज़ पर दीपक चौरसिया ने बाबा रामदेव से लाईव चले एक शो में बेबाक सवाल पूछ तो लिए, लेकिन

स्टार न्यूज़ पर दीपक चौरसिया ने बाबा रामदेव से लाईव चले एक शो में बेबाक सवाल पूछ तो लिए, लेकिन दर्शकों ने विरोध कर इतने ई मेल भेजे कि स्टार न्यूज़ को दोबारा टेलीकास्ट में आपत्तिजनक सवाल हटाने पड़े।


बीच बहस में
दरअसल 3 सितंबर को रात स्टार न्यूज पर दीपक चौरसिया और बाबा रामदेव के बीच लाईव बहस का प्रसारण किया जिसमें खूब गरमा-गरमी रही। दीपक ने बाबा पर आरोपों की झड़ी लगा दी। जब रामदेव ने ट्रस्ट और आश्रम के सवालों पर अपनी सफाई दे दी तो दीपक निजी हमले पर उतर आए। नौबत यहां तक आ पहुंची कि उन्होंने एक बार तो बाबा से पूछ डाला, ”आपके कितने बहनोई हैं…?” वो आगे कुछ कहते कि रामदेव ने मर्यादाओं की सीमा में रहने की सलाह दे डाली। तब जा कर कहीं मामला कुछ शांत हुआ।

हालांकि दीपक इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे, लेकिन यह भी साफ हो गया कि चैनल ने अपने सूत्रों पर नहीं बल्कि हूसरी जगह प्रकाशित खबरों को आधार बना कर बाबा पर आरोप लगाए थे। करीब घंटे भर चली बहस में रामदेव ने साफ कहा कि खुद उन्होंने या उनके किसी भी रिश्तेदार ने ट्रस्टों को दान में मिली संपत्ति से कोई लाभ नहीं उठाया है। बहस तब जाकर खत्म हुई जब बाबा ने और सवाल पूछने की चॊ4�ा है कि बहस प्रसारित होने के बाद स्टार न्यूज के पास फोन और ई-मेल का तां�Cdiv style="text-align: left;">

हालांकि लाइव में ब्र व्यवहार और गलत तथ्यों और गलत बातों की ढेरों शिकायते हुई। इसका नतीजा ये रहा कि जब स्टार न्यूज़ ने इस वीडियो का दुबारा प्रसारण सुबह किया तो उसमे से  दीपक के�ा लग गया जिसमें दीपक चौरसिया के अभद्र व्यवहार और गलत तथ्यों और गलत बातों की ढेरों शिकायते हुई। इसका नतीजा ये रहा कि जब स्टार न्यूज़ ने इस वीडियो का दुबारा प्रसारण सुबह किया तो उसमे से  दीपक के सभी आपत्ति जनक सवालों को काट दिया गया था। poori khabar "www.mediadarbar.com" par